कहीं कप्तान प्रियम गर्ग की यह 'चूक' तो नहीं पड़ी भारत को भारी?

बांग्लादेश ने भारत को हराकर पहली बार अंडर-19 विश्व कप जीता है। रविवार को खेले गए मुकाबले में डकवर्थ लुईस से 3 विकेट से हरा दिया। भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और टीम 177 रनों पर ऑल आउट हो गई जवाब में बांग्लादेश ने कप्तान अकबर अली के 43 और परवेज हसन इमॉन के चोट के बावजूद 47 रनों की पारी की मदद से मैच 170 रनों के संशोधित लक्ष्य को हासिल की। पर इस हार के बाद सवाल उठा कि क्या भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग कोई चूक कर गए? लेग स्पिनर रवि बिश्नोई बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उनसे 10 ओवर लगातार नहीं फिंकवाए गए और शायद यहीं गर्ग ने मौका हाथ से जाने दिया।